![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रेवती(बलिया)। थाना क्षेत्र के छपरा सारीब (तुलसीछपरा) गांव की साहनी बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग में सात परिवारों की डेढ दर्जन झोपड़िया उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणो ने पहले बाल्टी व हैंडपम्प की पानी से आग पर नियंत्रण करना शुरु किया. बाद में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाया.
घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के साहनी बस्ती में अचानक नमी साहनी के घर से पहले तेज धुआं उठा तथा कुछ ही देर में उनकी झोपड़ी आग के गोले का रुप धारण कर लिया. इस अग्निकांड में नमी की तीन, जितेन्द्र की तीन, मुन्ना की दो, अमित की तीन, शिवमुन्नी,धन जी,चंद्रेश्वर की दो-दो झोपड़िया उसमें रखा आनाज, दैनिक उपयोग की वस्तु, मछली मारने वाला जाल सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी.