

रसड़ा(बलिया)। रेलवे माल गोदाम स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में प्राचीन भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बैठक में अति पिछड़े जातियों के उत्थान के लिये रणनीति तैयार की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उदय नरायण नागवंशी ने अति पिछड़े जातियों की राजनीति कर रोटी सेकने वालो को बेनकाब करने का आह्वान किया. उन्होंने आर्थिक आधार पर आरक्षण करने की वकालत करते हुए कहा कि हर वर्ग में गरीब लोग हैं. जिसे उनको लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने अति पिछड़ों राजभर, मल्लाह, चौहान, तुरहा, बिन्द, लोहार, कोहार, माली, खरवार आदि जातियों को विभिन्न राजनीतिक दल केवल वोट बैक के रूप में इस्तेमाल कर रहे है. जो अब नही होने दिया जाएगा. लोक सभा चुनाव में ऐसे दलों को सबक सिखाने का आह्वान किया. प्रदेश महिला मोर्चा की महासचिव रेखा गुप्ता ने महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़खानी, बलात्कार में दिन-प्रतिदिन इजाफे का आक्रोश जताते हुए महिलाओं को स्वयं आगे आने का आह्वान किया. इस मौके पर राम बदन राजभर, राधेश्याम गुप्ता, नगेंद्र सिंह, आत्मा राजभर, रमेश राम, विनय राजभर, शशिभूषण, संतोष सिंह, वीरेंद्र राजभर, राजा राम, जितेंद्र यादव, रोशन पासवान, रेनू सिंह, हरिंदर राजभर, जय नारायण शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता श्याम सुन्दर दास एवम संचालन विजय शंकर राजभर ने किया.
