![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा (बलिया)| रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर पर ग्राम पंचायत सोशल आडिट टीम संघ की बैठक जिलाध्यक्ष पारस नाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
इसे भी पढ़ें – दतहा में घोघा पकड़ने गए तीन बच्चे नाले में डूबे
अध्यक्षता कर रहे पारस नाथ ने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट नहीं हो पा रहा है. 8 माह बीत जाने के बाद भी एक भी आडिट नहीं हो सका है. नहीं सोशल आडिट टीम के सदस्यों का मानदेय भी नहीं मिल पा रहा है. जबकि शासनादेश है की एक सोशल आडिट टीम 20 सोशल आडिट करेगी, जिसका मानदेय दस हजार रुपये होगा.
इसे भी पढ़ें – बड़ी शिद्दत से याद किए गए प्रेस फोटोग्राफर जगत नारायण
उन्होंने प्रत्येक वर्ष नयी चयन प्रक्रिया को तत्काल बंद करने की मांग की. जनपद स्थित चन्द्रशेखर उद्यान कम्पनी बाग़ में 14 सितम्बर को 12 बजे दिन में बैठक आहूत की जायेगी, जिसमे आर पार की लड़ाई लड़ने की रणनीति तैयार की जायेगी. सभी सदस्यों को उक्त बैठक में पहुचने का आह्वान किया गया है. बैठक में राजेश कुमार यति, शैलेन्द्र कुमार, निदेश कुमार, रामाश्रय चौरसिया, विजय प्रताप यादव, देवनाथ यादव, रामिन्त्रा वर्मा, पूजा देवी, पूजा शर्मा, विन्दु देवी आदि मौजूद रहे. संचालन सुधि कुमार सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें – तेज रफ्तार कमांडर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, नौ घायल