गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल में चल रहे काम को देखते हुए बिहार-यूपी चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. वाराणसी मंडल में औंड़िहार-डोभी खंड के पैच डबलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसी वजह से अलग-अलग तारीखों में यहां से गुजरने वाली ट्रेनों संचालन प्रभावित रहेगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, सिवान-गोरखपुर समेत 13 सवारी गाड़ियां रद्द कर दी गई है. इसके अलावा कई ट्रेनों के ठहरने के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है.
जानें पूरा शेड्यूल
05136 औड़िहार-छपरा पैसेंजर ट्रेन 26 सितंबर को रद्द रहेगी. जबकि 05153 सिवान- गोरखपुर पैसेंजर 27 सितंबर से 02 अक्टूबर तक नहीं चलेगी. 05145/05146 छपरा-सिवान-छपरा पैसेंजर 27 सितंबर को, 05145 छपरा- सीवान पैसेंजर ट्रेन 28 सितंबर को, 05145/05146 छपरा- सिवान- छपरा पैसेंजर 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक, 05147/05148 भटनी- वाराणसी सिटी- भटनी 30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक, 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर 30 सितंबर से 05 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी.
जबकि इसके अलावा 05170 वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर 06 अक्टूबर को, 05169 बलिया- वाराणसी सिटी पैसेंजर 07 अक्टूबर को, 05111/05112 छपरा- वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी 03 अक्टूबर को, 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक, 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार पैसेंजर 22 सितंबर से 03 अक्टूबर तक, 05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा पैसेंजर 27 सितंबर से 03 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी.
दो अक्टूबर को रवाना होने वाली 05008 लखनऊ – वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ में ही रुक जाएगी. 3 अक्टूबर को रवाना होने वाली 05007 वाराणसी सिटी- लखनऊ कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलाई जाएगी. 3 अक्टूबर को रवाना होने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस 60 मिनट की देरी से चलाई जाएगी.