आज बांसडीह सीट से केतकी सिंह भी नामांकन करेंगी

पंकज कुमार सिंह

सुखपुरा (बलिया)। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की नेता केतकी सिंह 13 फरवरी सोमवार को निर्दल प्रत्याशी की हैसियत से पर्चा दाखिल करेंगी. बसपा में जाने की चर्चा पर केतकी सिंह ने कहा कि उन्हें बांसडीह की जनता पर विश्वास है. बांसडीह का हर व्यक्ति उनके परिवार का हिस्सा है. वह लोगों की राय लिए बिना कहीं नहीं जाने वाली. कहा कि निर्दल चुनाव लड़ने का फैसला सिर्फ मेरा नहीं है. यह बांसडीह की जनता का फैसला था. कहा कि इस बार के चुनाव में वह बांसडीह से रिकार्ड मतों से चुनाव जीत कर विधानसभा में पहुंचेंगी. इसके बाद किसी भी पार्टी में जाने का फैसला किया जाएगा. भाजपा से टिकट न मिलने के सवाल पर कहा कि उन्हें बासडीह की जनता ने टिकट दे दिया है.

भाजपा से बगावत कर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान उतरी केतकी सिंह का नाम राजनीतिक गलियारें में न सिर्फ बसपा से जोड़ा जा रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर  बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकले भी लगाई जा रही हैं. इसको लेकर बांसडीह की राजनीतिक फिजां में हलचल मच गयी है. बातचीत में केतकी सिंह ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई पहल नहीं की है. भाजपा से मिली उपेक्षा के बाद शुभचिन्तकों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं के निर्णय पर निर्दल प्रत्याशी हूं. यदि बसपा से ऐसा कुछ प्रस्ताव मिलता भी है तो कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा, क्योंकि उन्हीं के बल पर ही चुनाव मैदान में हूं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’