बांसडीह (बलिया)। नगर निकाय चुनाव के पर्चा वापसी के दिन शुक्रवार को बांसडीह तहसील मुख्यालय पर चारो नगर पंचायत में से मनियर नगर पंचायत के एक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समेत बासडीह, मनियर, सहतवार और रेवती में कुल बारह सभासद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया.
नगरपंंचायत मनियर के चेयरमैन प्रत्याशी शमशुल पुत्र सलाउद्दीन ने अपना नामांकन वापस लिया. अब वहां बारह प्रत्याशी मैदान मे चेयरमैन के लिए जोर आजमाएंगे. वहीं सभासद प्रत्याशियों में बांसडीह के वार्ड नंबर नौ से नूजहतनेशा, सहतवार के वार्ड नंबर आठ से सरिता और राजकुमार, बारह से जूनैदा, चौदह से देबी, मनियर से चार सेमाधुरी, उषा और प्रभावती, पांच सेआशुतोष, आठ से आनंद, और छ से दिलीपकुमार, रेवती के वार्ड नंबर ग्यारह से सीमा ने नामवापसी किया. अब नगरपंचायत मनियर में चेयरमैन पद के बारह सभासद पद के कुल 83, सहतवार मे 61, रेवती में 76 और बांसडीह में 83सभासद पद के प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर पंंचायत बांसडीह, सहतवार और रेवती मे अध्यक्ष पद के किसी भी प्रत्याशी ने नामवापसी नहीं किया.