बांसडीह ब्लॉक के 13 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य नहीं होने से नहीं हो पाया था. अब 13 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए रविवार के दिन नामांकन किया गया .
नामंकन प्रक्रिया को लेकर काफी संख्या में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. खंड विकास अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि नामांकन हो जाने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से तरीके से चुनाव को भी सम्पन्न कराया जाएगा जिससे कि उन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का शपथ कराया जा सके और गांव में विकास का कार्य कराया जा सके.
बेल्थरारोड क्षेत्र में सीयर ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए रविवार को प्रातः 8 बजे से नामांकन प्रक्रिया आरम्भ हो गयी. निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह व एडीओ पंचायत आनन्द राव के निर्देशन में कुल आठ टेबल कायम कर नामांकन प्रक्रिया शांति पूर्वक जारी रहा. मौके पर पुलिस की चुस्त ब्यवस्था में अपराध निरीक्षक सियाराम यादव उप निरीक्षक अशोक कुमार व पुलिस बल तैनात रहा.
नवानगर विकासखंड में कुल खाली 120 पद के सापेक्ष 124 पर्चे बिके जबकि 119 ने अपना नामांकन दाखिल किया। पंदह ब्लॉक में कुल खाली 67 पदों के सापेक्ष 89 पर्चे बिके जबकि कुल नामांकन 89 नामांकन हुआ.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय के साथ बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)