

सिकंदरपुर(बलिया)। बस स्टैंड चौराहे के समीप स्थित कृष्णा भवन में शुक्रवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सिकंदरपुर ईकाई की बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की मौजूदगी में संपन्न हुई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि पत्रकार हितों के रक्षा के लिए हमेशा एसोसिएशन संघर्षशील रहा है, और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की योजना बनाया गया है. श्री कुरैशी ने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के स्थापना से लेकर देश के 22 प्रांत व चार राष्ट्र में संचालित एसोसिएशन के गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की. प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल विजय मद्धेशिया द्वारा तहसील ईकाई के विस्तार की जिम्मेदारी पत्रकार मो. इमरान खान को सौंपा और अगली बैठक की तिथि 17 फरवरी को निर्धारित किया गया. तहसील इकाई के संरक्षक पद पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार मो. मुश्ताक का चुनाव किया गया.
इस अवसर पर चुन्नीलाल गुप्ता, संजीव सिंह, नुरुल होदा खान, आरिफ अंसारी, अरविंद यादव, मोहम्मद इमरान खान, राममिलन यादव आदि पत्रकारगण मौजूद रहे.
