
बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के ककरासो निवासी एक युवती ने अपने पति द्वारा दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को घर से बाहर निकालने के मामले में छ: लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने उक्त कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है.
पीड़िता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न मारपीट समेत अनेक अपराधिक धाराओं में आरोपी पति मनीष कुमार सास, ससुर, ननद,देवर, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
पीड़िता के अनुसार उसका पति दहेज के लिए मारता पीटता था. और ससुरालवालों से सोने की चेन की मांग की. चेन ना देने पर गर्भावस्था में मारपीट कर घर से बाहर कर दिया.
पीड़िता के अनुसार 16 फरवरी 2017 को उसकी शादी हुई थी और महज आठ माह ही वह ससुराल में रह सकी और 20 अक्टूबर 2017 को ससुरालवालों ने उसे गर्भावस्था में घर से मारपीट कर बाहर कर दिया. जिसमें युवती चोटिल हो गई. पिता की देखरेख में उसका इलाज कराया गया. आज उसकी चार वर्ष की एक बेटी है. मामले में न्याय के लिए वह चार वर्ष से उभांव पुलिस के चक्कर लगाती रही किंतु पुलिस से न्याय ना मिलने पर आखिर न्यायालय का शरण लेनी पड़ी.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)