युवती का मोबाइल नंबर मांगने पर तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र सुल्तानपुर चौकी अन्तर्गत सकरपुरा में मनबढ़ युवकों द्वारा युवती से मोबाइल नंबर मांग रहे मनबढ़ों का विरोध करने पर युवती के भाई को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने घायल किशोर के दादा धनराज पासवान की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
घटना के संबंध में घायल युवक के दादा धनराज पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि गांव के तीन युवकों द्वारा उनकी पौत्री से उसका मोबाइल नंबर मांगा जा रहा था. इसे लेकर उसके भाई राज ने उन युवकों का विरोध किया तो उनके द्वारा उसे बीते रविवार को गांव के राह बाबा के स्थान के पास घेरकर बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया. मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई है. मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट