बैरिया, बलिया. पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह उर्फ बलबीर सिंह हत्याकांड में नामजद अभियुक्त राजनारायण पांडेय को पुलिस ने चिरैया मोड़ से बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी जय प्रकाश नगर पंकज सिंह द्वारा संदिग्धों व वारंटियों के धर पकड़ अभियान के दौरान चिरैया मोड़ पर बुधवार की देर रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच बैरिया कस्बे का चर्चित जलेसर सिंह उर्फ बलबीर सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे राज नारायण पांडेय को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
बताते चले कि कोर्ट ने राज नारायण पांडेय के खिलाफ एनबीडब्लू का वारंट जारी किया था. कोर्ट के सख्त तेवर से हरकत में आई पुलिस ने अंततः राज नारायण पांडेय पुत्र स्व0 सिंगार पांडेय निवासी कस्बा बैरिया को गिरफ्तार कर संबन्धित धाराओं में जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने बताया कि हत्याकांड के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)