नोडल अधिकारी ने देखी विकास कार्यों व योजनाओं की जमीनी हकीकत

गड़वार ब्लॉक के भीखमपुर में आयोजित चौपाल में सुनी जनता की समस्या

बलिया। राजस्व सचिव व राहत आयुक्त तथा जिले के नोडल अधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को गड़वार ब्लॉक के ग्राम भीखमपुर में जनता चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी. उन्होंने गांव में हुए विकास कार्य, निर्माण व सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को परखा. चौपाल को सम्बोधित करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. उन्होंने ग्रामीण विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की विभागवार सत्यापन किया. कहा कि इस गांव के स्कूल को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा. गांव को कुपोषण मुक्त बनाया जाए तथा ओडीएफ घोषित करने के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य किया जाए. चौपाल में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि 14 अप्रैल को इस गांव को ओडीएफ घोषित किया जाएगा. नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि गांव मे तीन दिन के अंदर स्ट्रीट लाइट लगवा दी जाए. इस गांव में शनिवार को बिजली विभाग का कैंप लगेगा. साथ ही टीकाकरण, पशु गर्भाधान के लिए भी कैंप लगाया जाएगा. गांव में शौचालय निर्माण की समीक्षा की. ग्रामीणों से कहा, लोग अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं और शौचालयों का प्रयोग करें. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में चयनित कुल 6 लाभार्थियों में एक का निर्माण कार्य अभी शुरु नहीं होने पर कहा कि दो दिन के अंदर निर्माण कार्य चालू कराया जाए. पेंशन योजना में जिन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं, खंड विकास अधिकारी सत्यापन की कारवाई पूर्ण कराएं. विधवा पेंशन के लाभार्थियों की पास बुक मेन्टेन कराने के निर्देश दिए. तहसीलदार को निर्देश दिए कि गांव की राजस्व की सभी समस्याओं का तत्काल समाधान करें. उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोग एकजुट होकर कराए जा रहे विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि गांव को सभी योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’