​नोडल अधिकारी अजय चौहान ने किया रेवती थाने का औचक निरीक्षण

रेवती (बलिया)। जनपद के नोडल अधिकारी व प्रदेश के आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता अजय चौहान ने मंगलवार की देर शाम को रेवती थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने के समस्त अभिलेखों की बारीकी से जांच की. सभी जरूरी रजिस्टर मेंटेन किया गया है कि नहीं, इसको देखा. उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जाए. चिन्हित लोगों को पाबन्द करने की कारवाई कर लिया जाए. थाने में आवास व बैरक की परेशानी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को इसे दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.

उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने में आने वाले हर फरियादी से बेहतर सलूक किया जाए. फरियादी के पास कलम कागज नहीं होने की दशा में उन्हें कलम और कागज भी उपलब्ध कराया जाए. सुनवाई इस कदर हो कि फरियादी पूर्ण रुप से संतुष्ट होकर वापस जाए. स्पष्ट किया कि हर पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए और अन्याय करने वाले सलाखों के पीछे होने चाहिए. इस दौरान नोडल अधिकारी ने थाने के अंदर व बाहर की साफ सफाई का भी जायजा लिया. निर्देश दिया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया और हथियारों के बेहतर तरीके से रखरखाव पर विशेष जोर दिया. थाने के शौचालय को भी बेहतर रखने के निर्देश दिए. इस दौरान साथ में जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल समेत अन्य अधिकारी थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’