नहर में पानी नहीं, संकट गहराने से इलाकाई किसान चिंतित

गाजीपुर। जनपद के देवकली से निकल कर जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र के अलावलपुर मांटा बाराचंवर कामुपुर उंचाडीह होते हुए बिश्वंभरपुर गांव तक जाने वाली नहर में अब तक पानी न छोड़े जाने से इलाकाई किसान बहुत ही चिंतित है.

देवकली  पम्प कैनाल से संचालित इस नहर में खेती के मौसम में पानी न होने से किसानों को खेतों की सिचाई करने के लिए निजी साधनों या किराये के नलकूपों का सहारा लेना पड़ रहा है. बाराचंवर ब्लाक के सबसे बड़े भूखंड पर इलाके के किसान आलू व गेंहू की खेती करते है. इस समय इन दोनों फसलों को पानी की अत्यंत सख्त जरूरत है, लेकिन इस नहर के सूखी होने के कारण किसान अपने निजी नलकूप या अन्य साधनों से सिंचाई कर रहे हैं. धान की सिंचाई के समय भी नहर का सहयोग किसानों को नहीं मिला था.

राहत हुई कि उस समय पर भगवान इन्द्र देव की कृपा से धान सूखने से बच गया. नहीं तो किसान भुखमरी के शिकार होते. बाराचंवर के किसान यशवन्त सिंह, कामुपुर के किसान दयाशंकर यादव, उंचाडीह के कृष्णा नन्द राय, सुभाष पाण्डेय, छबिनाथ पाण्डेय, करकट पुर प्रधान हिमांशु राय, करीमुद्दीन पुर प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय ने जिलाधिकारी गाजीपुर से इस नहर में पानी की उपलब्धता कराने की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’