दुबहर के इस गांव में प्रधान पद को छोड़अन्य पदों के लिए शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान

दुबहर, बलिया. विकासखंड दुबहर अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़रा की महिला प्रधान प्रत्याशी माधुरी सिंह पत्नी मनोज सिंह की अचानक मौत हो जाने के कारण यहां निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रधान पद के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार अड़रा ग्राम पंचायत की महिला प्रधान प्रत्याशी माधुरी सिंह पत्नी मनोज सिंह उर्फ राजू सिंह को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद परिजन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

विकासखंड दुबहर के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंचायती राज के निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 74 के अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़रा  के प्रधान प्रत्याशी की मौत हो जाने के बाद अगले आदेश एवं कार्यवाही तक केवल प्रधान पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया रद्द किया जाता है. ग्राम पंचायत अड़रा में प्रधान पद को छोड़कर जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’