बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के मधुबन मार्ग स्थित शहीद जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में यादव युवा मंच समाज सेवी संस्थान की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी.
बैठक में यादव युवा मंच द्वारा सर्वसम्मति से बसपा प्रत्याशी घूरा राम को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. यादव समाज सेवी संसथान के अध्यक्ष हरेराम यादव ने कहा कि पिछले पांच साल से यादव समाज जन प्रतिनिधि द्वारा कोई सम्मान नहीं पाया और अपने को उपेक्षित समझ रहा है. जिससे यादव समाज के लोग आहत है. ऐसे में यादव समाज ने अपना हित देखते हुए बसपा प्रत्याशी घूरा राम को समर्थन देने का निर्णय लिया है. यादव समाज की ओर से घूरा राम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. बसपा प्रत्याशी घूरा राम ने कहा कि यादव समाज के मन सम्मान को आंच नहीं आने दूंगा. इस मौके पर महात्म यादव, संजय यादव, डॉ. बेचन यादव, नन्दलाल यादव, राजाराम यादव, शुभम, अनिल यादव, रामजन्म, रामचंद्र आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.