न बिजली मिल रही, न अपराध रुका, हर मोर्चे पर फेल है सरकार – निजामुल

​सिकंदरपुर (बलिया)। प्रदेश सरकार की कोई भी घोषणा मूर्त रूप नहीं ले पा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटा विद्युत आपूर्ति का शासनादेश हवा-हवाई साबित हो गया है. क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दयनीय स्थिति में पहुंच गई है. यह कहना है कांग्रेस के जिला महासचिव निजामुल हक खान का.

वह संगठन के कार्यों से क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद एक भेट में कहा कि देहात में उपभोक्ताओं को मात्र चार या पांच घंटे ही बिजली मिलने से वे परेशान हैं. अपराधों पर अंकुश नहीं होने से आम जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है. गुंडाराज के खात्मा और प्रदेश को अपराध मुक्त कर देने के नारे के साथ प्रदेश की सत्ता में आई भाजपा के राज में पिछली सरकार की अपेक्षा अपराध कई गुना बढ़ गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’