रसड़ा: कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक ADM विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में दुर्गा पूजा और रामलीला सकुशल सम्पन्न कराने की रणनीति तैयार की गयी. सभी पूजा कमेटियों को डीजे न बजाने की हिदायत दी गयी.
सदस्यों ने सफाई, बिजली, पानी और सुरक्षा के साथ साथ मूर्ति विसर्जन के लिये बने गढ्ढे में पानी की समस्या उठायी. ADM जैन ने सौहार्द से त्यौहार मनाने का आह्वान किया. जैन ने कहा कि समस्याएं तत्काल हल की जायेंगी.
कोतवाल सौरभ कुमार राय ने छोटी घटनाओ की भी पुलिस को तत्काल सूचना देने के लिए कहा. सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. उन्होंने किसी को डीजे का प्रयोग नहीं करने कहा. चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि पेयजल और साफ़ सफाई सहित अन्य सुविधाएं दी जायेंगी.
इस मौके पर एसआई सुरेन्द्र नाथ सिंह, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, वकील अहमद अंसारी, गोपाल जी सोनी, राजकुमार गुप्ता, अविनाश जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, अंजनी तिवारी, यशवन्त सिंह, झंनु गुप्ता, त्रिलोकी सोनी, आदि लोग उपस्थित रहे।