निविदा विद्युत कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

नगरा (बलिया)। विद्युत विभाग के निविदा कर्मचारियों की बैठक बुधवार को निच्छुआ डीह देवी मंदिर पर बुधवार को सायंकाल तक चली. इस दौरान कर्मचारियों ने दिन भर कार्य का बहिष्कार किया. जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप रही. निविदा कर्मचारी 17 जुलाई को सात सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरने पर रहे.

सायंकाल अधिशासी अभियंता धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों की चार मांगों को मान लिया था. जिसमे एक सप्ताह के अंदर दो माह के मानदेय भुगतान का आश्वासन भी था, किंतु अधिशासी अभियंता एक पखवारे बाद भी अपने वादे पर खरा नहीं उतरे. आक्रोशित निविदा विद्युत कर्मचारी बुधवार को बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई. क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने एवं कर्मचारियों के धरने की जानकारी होने पर भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया ने कर्मचारियों की मांगों को उचित ठहराते हुए विभाग से तत्काल कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया.

उधर कर्मचारी मांगे मानी जाने तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. कर्मचारियों के निर्णय से क्षेत्र की जनता विद्युत आपूर्ति को लेकर चिंतित है. पहले से ही जर्जर आपूर्ति बदहाल होने की स्थिति में न पहुँच जाए. बैठक में पंकज सिंह, आनंद, नंदलाल चौहान, अक्षयलाल, पारस आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’