बांसडीह, बलिया. बांसडीह क्षेत्र के मैरिटार चौराहा के पास निषाद पार्टी की जनसभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद थे। पार्टी कार्यकर्ताओ ने 51 किलो की फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। डॉ संजय निषाद ने दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में हमारी सरकार बनती है तो निषाद बिरादरी के लोगो को घर बनवाने का काम किया जाएगा।
संजय निषाद ने कहा कि हमारी पार्टी ने एक करोड़ लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य के तहत अधिक से अधिक लोगो को सदस्यता ग्रहण करने की अपील की। उन्होंने बसपा-सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये पार्टियां जब सत्ता में थीं तो देश को लूटने का काम की है।
कार्यक्रम में राधेश्याम बिंद, बबुआ साहनी, राजेश निषाद, देवेन्द्र निषाद, डा. चन्द्रमा कश्यप, वशिष्ठ कश्यप, शिवनारायण निषाद, नीरज साहनी आदि मौजूद रहे।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)