बांसडीह,बलिया. बांसडीह कस्बे में सोमवार की देर शाम सर्वदलीय निषाद-कश्यप यूनियन के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय संयोजक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मार्च निकाला.
निषाद-कश्यप यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक ने बताया कि लंबे समय से निषाद-कश्यप-बिंद आदि समाज के लोगों को अनुसूचित जाति के दर्जा की मांग सरकार से की जा रही है. उनका कहना था कि वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में वादा किया था कि हमारी सरकार बनने पर निषाद, कश्यप, बिंद आदि समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का देकर आरक्षण देंगे लेकिन अब साढ़े चार साल में भी सरकार ने जो वादा किया था उस पर खरा नहीं उतरी.
कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि यूनियन ने चेतावनी देने और समाज को जागरूक करने के लिए पैदल यात्रा निकाली है जिसमें हमारा नारा है कि आरक्षण नहीं तो वोट नहीं.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)