पीजी कॉलेज दुबेछपरा के नब्बे छात्रों ने ग्रहण की एबीवीपी की सदस्यता

​बैरिया (बलिया)। तहसील क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत बृहस्पतिवार को अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा से की गई. इस अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में कैंप लगाकर 90 विद्यार्थियों का संगठन का सदस्य बनाया गया.

कैंप में बड़े ही अनुशासित और उत्साह के साथ छात्रों ने सदस्यता का फॉर्म भरा और सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर सदस्यता अभियान का शिविर लगाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंजनी प्रताप यादव, शैलेश कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, अंकित, सौरभ सिंह, रोहित गुप्ता, शशांक सिंह, विवेक सिंह, आनंद प्रताप सिंह आदि रहे. शिविर में आयोजित एक छोटी गोष्ठी की अध्यक्षता अंजनी यादव तथा संचालन शैलेश कुमार सिंह ने किया. सदस्य बनाने में छात्रों का आवेदन फॉर्म भरवाने में सौरभ सिंह व अंशुमान सिंह की सक्रियता उल्लेखनीय रही. शैलेश सिंह ने बताया कि आज ही रानीगंज बाजार में संचालित कलहंस विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह को भी सदस्यता दिलाई गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’