पितम्बरा में ट्रैक्टर की चपेट में आया नौ साल का मासूम, मौत

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा राजागांव खरौनी के पितम्बरा में एक नौ वर्षीय बालक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई. बालक विद्यालय से घर लौट रहा था. सूचना पाकर मौके पर एसआई रविन्द्र राय ने पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांसडीह कोतवाली अन्तर्गत राजा गांव खरौनी के पितम्बरा में स्कूल से पढ़ कर जा रहे आशीष यादव (9 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत यादव अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान उसी के घर के पास मिट्टी गिरा रहे ट्रैक्टर पर बैठ गया, ज्यों ही ट्रैक्टर पर आगे बढ़ा त्योंही उसका संतुलन गड़बड़ हो गया और वह जमीन पर गिर गया. गिरते वक्त ही ट्रैक्टर का चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुचे उप निरीक्षक रविन्द्र राय ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’