दुबहर ,बलिया. क्षेत्र के नगवा गांव में नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रातः स्मरणीय श्री चित्रसेन ब्रह्मबाबा के पावन प्रांगण मे 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चल रहे वार्षिकोत्सव का आयोजन शुक्रवार को हवन व भंडारे के साथ संपन्न हुआ.
क्षेत्र के नगवा गांव में नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रातः स्मरणीय श्री चित्रसेन ब्रह्मबाबा के पावन प्रांगण मे 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चल रहे वार्षिकोत्सव का आयोजन शुक्रवार को हवन व भंडारे के साथ संपन्न हुआ.
क्षेत्र के नगवा गांव में श्री चित्रसेन ब्रह्म बाबा के यहां नवरात्रि के प्रथम दिन से ही सुबह में बाबा का अभिषेकात्मक पूजन, अर्चन एवं शाम को सुंदरकाण्ड का पाठ आयोजन तथा 13 अक्टूबर को श्रीराम चरित्र मानस पाठ का आयोजन के बाद ,15 अक्टूबर को हवन तथा भंडारा का आयोजन किया गया. इस भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
इस मौके पर पूर्व प्रधान विमल पाठक, राजेश पाठक, बृकेश पाठक, सूर्य नाराण पाठक, रामनाथ पाण्डेय, काशीनाथ यादव, बसंत पाण्डेय, परमात्मा पाण्डेय, विजय तिवारी, छट्ठू चौरसिया, सत्यप्रकाश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, हिमांशु पाठक आदि लोग मौजूद रहे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)