मऊ के भेड़ियाधर गांव के सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र यादव भी शहीद, 25 लाख की सहायता का ऐलान
बलिया। नक्सीलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर हमला किया है. इस हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए और 6 घायल हैं. बलिया जिले के उसरौली गांव के सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार सिंह (35) भी नक्सलियों के इस हमले में शहीद हुए हैं.
मैं शहीद जवानों की वीरता और साहस को नमन एवं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ तथा शोक संतप्त परिवार को आघात सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 13, 2018
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ये जवान 212वीं बटालियन के थे. हमला सुकमा के किस्तआराम इलाके में किया गया. नक्सल विरोधी अभियान के विशेष डीजी (महानिदेशक) डीएम. अवस्थी ने बताया कि सीआरपीएफ का एक गश्ती दल किस्तवराम से पलोडी की ओर जा रहा था. जवान एंटी-लैंडमाइन व्हिकल में सवार थे. उसी वक्ति नक्सेलियों ने आईईडी से हमला कर दिया. बकौल अवस्थी, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी नहीं हुई है.
Deeply anguished by the demise of our Jawans in the Sukma IED blast. Deepest condolences to the families of the brave martyrs and constant prayers for those injured. I am overwhelmed with grief on this loss.
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 13, 2018
इसकी सूचना मिलते ही शहीद मनोज कुमार सिंह के उसरौली गांव में कोहराम मच गया. मनोज के पिता नरेंद्र नारायण सिंह भी सीआरपीएफ से ही रिटायर्ड हैं. 70 वर्षीय नरेंद्र नारायण सिंह बेटे के शहीद होने की सूचना पाकर टूट से गए हैं. खबर सुनते ही वह चुपचाप बरामदे में एक कोने में चौकी पर बैठ गए. आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
My heartfelt condolences to the families of those personnel who lost their lives in Sukma blast. I pray for the speedy recovery of the injured jawans. I spoke to DG @crpfindia regarding the Sukma incident and asked him to leave for Chhattisgarh.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 13, 2018
घर के भीतर मनोज कुमार की पत्नी सुमन सिंह दहाड़ मारकर रो रही थीं, रह रह कर बेहोश हो रही थी. पड़ोस की महिलाएं उन्हें संभाल रही थीं. मनोज कुमार सिंह के दो बेटे प्रिंस (6) और प्रतीक (4) मां के पास चुपचाप खड़े थे. जानकारी मिलते ही दरवाजे पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
India salutes the brave @crpfindia personnel who were martyred in the attack in Sukma, Chhattisgarh.
My thoughts are with the families and friends of the brave martyrs. The nation stands shoulder to shoulder with them in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2018
बताया जाता है कि मनोज कुमार सिंह 15 दिन की छुट्टी बिताकर शनिवार 10 मार्च को ड्यूटी के लिए घर से रवाना हुए थे. संयुक्त मकान में रह रहे मनोज सिंह अलग मकान बनाने के लिए योजना बना कर घर से गए थे. पिता से बात किए थे कि एक मकान बनाया जाए. मनोज सिंह का एक भाई हैं, जो दिल्ली में प्राइवेट सर्विस करता है.