अस्पताल में डाक्टर और जांच मशीनें नहीं,लोग परेशान

दुबहर: क्षेत्र के लोगों ने जनपद के जिला चिकित्सालय की बदहाली और चिकित्सा व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की. मंगल पांडे विचार मंच की अखार ढाले पर हुई बैठक में अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक ने कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के चार सांसद, दो मंत्री एवं तीन विधायक हैं. फिर भी जिला के अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर बहाल नहीं हुए और न ट्रामा सेंटर विधिवत चालू किया जा सका.वहीं, अनेक कीमती जांच मशीनें धूल फांक रही हैं.
उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी बीमारियों या जांच के लिए अन्य जनपदों में जाना पड़ता है. जब जिले के जनप्रतिनिधि यहां की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कर सकते तो इनसे क्या उम्मीद की जा सकती हैं. अगर जनप्रतिनिधियों का यही रवैया रहा तो समय आने पर जनता सबका हिसाब कर देगी.
बैठक में अंजनी सिंह, अरुण सिंह, पन्नालाल गुप्ता, राजेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, डॉक्टर हरेंद्र यादव, सूर्य प्रताप, गणेश जी सिंह, सरल पासवान, नितेश पाठक, रमेश चंद गुप्ता, आनंद तिवारी, कमल देव सिंह आदि भी मौजूद थे. वार्ड बॉय के सहारे चल रहा है अस्पताल.

दुबहर: ग्राम पंचायत अखार स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महीनों से डॉक्टर के न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नगर विधायक वर्तमान मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पिछले वर्ष इस अस्पताल का उद्घाटन किया था. तभी से इस अस्पताल में एक चिकित्सक नियुक्त किया गया. कुछ दिन बाद उनका तबादला दुबहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो गया. स्थिति यह है कि अस्पताल वार्ड बॉय के सहारे ही चल रहा है. क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’