
रेवती (बलिया)। नगर के उत्तर टोला बड़ी मस्जिद के पास बुधवार की शाम अपनी भाभी से हुए वाद विवाद मे देवर ने भाभी की दो वर्षीय पुत्री को गोद से छिनकर जमीन पर पटक दिया. इस वारदात में बालिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मामले पर पर्दा ड़ालते हुए परिजनों ने गुरुवार को शव को भैसहां स्थित बगीचे में जमीन मे गाड़ दिया. गुरुवार को सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही शव को गाड़े गए स्थान से बरामद कर लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार रेवती वार्ड नं.7 निवासी सागर रजक नशे की हालत में बुधवार की शाम अपने घर पहुंचा. किसी बात को लेकर वह अपने भाई राजेश रजक की पत्नी ममता देवी से उलझ गया. विवाद के दौरान अपनी भाभी की गोद से उसकी दो वर्ष की पुत्री गरिमा को छिनकर उसने जमीन पर पटक दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बीच बचाव में ममता को चोट लगने से वह भी घायल हो गयी. जिसको लेकर राजेश तथा सागर बलिया इलाज करा रहे हैं. रात भर शव घर में पड़ा रहा.
गुरुवार को सुबह परिजन बच्ची के शव को भैसहा ग्राम सभा के एक बगीचे में गाड़ दिए. 100 नंबर पर सूचना मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष शशिमौली पाडेंय मौके पर पहुंचे तथा सागर की मां विद्यावती देवी की निशानदेही पर शव को खुदवाकर बरामद कर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया. लोगों के बीच चर्चा है कि सागर का उसकी भाभी ममता से किसी बात को लेकर विगत एक माह से झगड़ा चल रहा था. थानाध्यक्ष पाण्डेय ने बताया कि दोषी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.