चार घंटे एनएच पर रुकी रही रफ्तार, एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त

बलिया।  सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कदम चौराहा पर स्थानीय लोगों के साथ कुशवाहा सभा के पदाधिकारियों ने सुनील कुमार वर्मा के शव को शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रखकर सडक को जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें – अमृतपाली में मारपीट में युवक घायल, हालत गंभीर

kadam_churhaha_jam_1

सुनील की पत्नी राजकुमारी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि 27 नवंबर की रात पड़ोस के ही लाला यादव, रोहित यादव व सनी यादव पुत्रगण ददन यादव रॉड से जान मारने की नीयत से उसके पति सुनील कुमार वर्मा को मारा पीटा. जिला अस्पताल पहुंचने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. पहली दिसंबर को उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – मारपीट में घायल युवक की मौत, कदम चौराहा जाम

kadam_churhaha_jam_3

स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को शव रखकर धरना दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम (सदर) गोपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ यादव, नगर क्षेत्राधिकारी केसी सिंह व सदर कोतवाल अनिल तिवारी आदि अधिकारियों के आश्वासन पर जाम चार घंटे बाद 12:00 बजे समाप्त हुआ. इस मौके पर जिला कुशवाहा सभा के अध्यक्ष बाबूराम वर्मा, पूर्व प्रधान बरमेश्वर वर्मा, अजीत वर्मा, भोला वर्मा, अनिल वर्मा, रामनाथ वर्मा, छोटे लाल वर्मा, आत्मा वर्मा, प्रेम नाथ सिंह, रमेश राय, नागेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’