रेवती, बलिया. क्षेत्र में लगभग तीन दशकों तक समाचार पत्रों को जन-जन तक पहुंचाने वाले समाचार पत्र विक्रेता मुहर्रम अली उर्फ बिकाऊ मियां के नौवीं पुण्यतिथि पर उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनको याद किया.
कार्यक्रम के दौरान मौलाना अलाउद्दीन अनवर अली मोहम्मद शाहिद दिलशाद अली आदि द्वारा कुरानखानी तथा मिलाप आदि पढ़ा गया. मोहर्रम अली के निधन के बाद मुहर्रम अली के पुत्र समाचार पत्र के वितरण का कार्य बखूबी कर रहे हैं.
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राम प्रताप तिवारी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी सिंधु,मन्सूर अहमद,विजय शर्मा,विक्की ठाकुर,गोलू,मेरिज,अमन आदि ने मुहर्रम अली की स्मृतियों को याद कर उन्हें नमन किया.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)