
BREAKING NEWS : इलाहाबाद – आरुषि मर्डर केस मे हाईकोर्ट ने सुरक्षित किया फैसला.
BREAKING NEWS : प्रतापगढ़ – आचार संहिता के उल्लंघन में फंसा शिवसेना नेता. गाड़ी में रखकर बांट रहा था प्रचार कैलेंडर. उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र सिंह ने जब्त की प्रचार सामग्री. शिवसेना नेता आत्म प्रकाश मिश्र के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज. रानीगंज थाना इलाके का मामला.
BREAKING NEWS : वाराणसी-आचार संहिता उल्लंघन में इलाहाबाद के सांसद श्यामाचरण गुप्ता की गाड़ी का चालान, एयरपोर्ट से हूटर बजाती आ रही गाड़ी का हूटर उतरवाकर किया गया चालान.
BREAKING NEWS : फतेहपुर – कानपुर से अमेठी जा रही 4 हजार साडियां असनी पुल के पास फतेहपुर पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ी. पकड़े गए ड्राइवर ने पुलिस को जो रसीद दी उसमें कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के नाम भेजी गई हैं साड़ियां. आशंका जताई जा रही है कि महिलाओं को चुनाव में देने के लिए ले जाइ जा रही थी साड़ियां. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE