#BreakingNews #Ballia #Covid19 बलिया जिले में बुधवार को 04 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब यहां कुल पुष्ट केस की संख्या 132 हो गई है. आज मिले मरीजों में दो दुबहड़ ब्लाक के है, जबकि दो बलिया सिटी के. शहर के जगदीशपुर में एक, राजेन्द्रनगर में एक व दुबहड़ थाना क्षेत्र के बंधुचक गांव में दो मरीज संक्रमित पाए गए.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.