मऊः कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर 1.10 लाख की लूट

मऊ। मऊ के सराय लखंसी थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट को गोली मार कर बदमाशों ने 1.10 लाख रुपये लूट लिए. बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम. सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ओन्हाइच गांव में वारदात.
बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. कलेक्शन एजेंट बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को गोली भी मार दी. लूटपाट की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी बदमाशों का खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला है. गोली लगने से घायल कलेक्शन एजेंट को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’