दुबहर, बलिया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ के तत्वाधान एवं जिला ग्राम्य विकास संस्थान बलिया के आयोजकत्व में स्थानीय दुबहड़ विकासखंड के प्रशिक्षण केंद्र पर गुरुवार को नव चयनित सोशल ऑडिट सदस्यों का सोशल ऑडिट करने के संबंध में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
सबसे पहले मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी राम बहाल ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया. मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी रामबहाल, वरिष्ठ प्रशिक्षक संजय कुमार, जिला सोशल ऑडिट को ऑर्डिनेटर अवधेश चौरसिया, ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर पूनम मौर्या, और संतोष कुमार नव चयनित सोशल ऑडिट टीम सदस्यों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं मनरेगा के कार्यों से संबंधित विभिन्न बारीकियों को विधिवत समझाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में सोशल ऑडिट का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है.
मुख्य वरिष्ठ प्रशिक्षक संजय कुमार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास और मनरेगा के कार्यों से संबंधित सूचनाएं जैसे कार्य एवं मजदूरी, पारदर्शिता एवं जवाबदेही, ग्रामसभा संबंधी कार्य, कार्यस्थल पर सुविधाएं, व्यक्तिगत एवं प्रशिक्षण संबंधी आदि के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को उचित दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया. इस अवसर पर सुनीता गुप्ता, शारदा देवी, राजेश चौरसिया, शंभू चौरसिया, टुनटुन सिंह, अशरफ अली, जुबैदा खातून, कन्हैया तिवारी, अरुण कुमार सिंह, बिजेंद्र प्रसाद, हरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे.
(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)