
सहतवार, बलिया. क्षेत्र के ग्राम सभा बलेऊर में संदिग्ध परिस्थिति में एक 24 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. लड़की के पिता के तहरीर पर सहतवार पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के जैदोपुर निवासी रामलाल राजभर पुत्र स्व ढोड़ा लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि हमारी लड़की खुशबू की शादी 6 जुलाई 2019 को सहतवार निवासी मिट्ठू राजभर के लड़के बब्लू उर्फ गेल्ही राजभर से हुई थी. जब से शादी हुयी थी तभी से गेल्ही हमारे लड़की खुशबू को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया करता था. जिससे तंग आकर हमारी लड़की ने बुधवार को जहर खाकर दम तोड़ दिया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उन्होंने बताया कि बुधवार को दिन में 11 बजे के करीब सहतवार से हमारे घर किसी ने फोन करके बताया कि आपकी लड़की जहर खा कर मर गई है ।यह सुनकर हम अपने परिवार के साथ सहतवार आए तो पता चला कि हमारी लड़की सच में मर चुकी थी. हमने इसकी सूचना सहतवार पुलिस को दी.
बताया जा रहा है कि गेल्ही कुछ दिनों से काम करने के लिए गाजीपुर जिले के नंदगंज में गया है व उनके पिता मिट्ठू राजभर मनियर थाना क्षेत्र के देवरार गांव में काम करने गया था. घटना के समय घर पर कोई नहीं था।सास भी खेत में काम करने गयी थी. सहतवार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
(सहतवार से संवाददाता श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)