मौके पर पहुंची पुलिस, तहसीलदार ने किया बयान दर्ज
बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के असरेपुर गांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता झुलसी. विवाहिता का नाम शशिकला (20) है. बताया गया कि वह खुद ही अपने शरीर पर मिट्टी तेल गिरा कर आग लगा ली थी. बहू को जलता देख उसकी सास ममता देवी ने अपने ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि मु. रहमान के सहयोग से 108 नम्बर सरकारी एम्बुलेन्स मंगाकर उपचारार्थ सीएचसी सीयर में दाखिल कराया. चिकित्सक लालचन्द शर्मा ने बताया कि वह लगभग 95 प्रतिशत जल चुकी है. स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. सूचना के बाद उभांव थाने के उप निरीक्षक अखिलेश मौर्य सदल बल मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. सूचना पाकर तहसीलदार लालबाबू दूबे भी सीएचसी सीयर पहुंच कर नव विवाहिता का बयान दर्ज किया.
जानकारी के अनुसार शशिकला का मायका रसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मन्दा में है. वह ननिहाल असरेपुर में श्याम सुन्दर चौहान के यहां रह रही थी. इसी दौरान असरेपुर ग्राम के स्वजातीय जयप्रकाश नामक एक युवक से प्रेम प्रसंग परवान चढ़ा, मामला थाने तक पहुंचा. लेकिन आम पंचों की राय से आपस में सुलह कर दोनों ने एक माह पहले शादी रचा ली थी. घटना की बात सुनकर हर कोई हतप्रभ है.