सुखपुरा में गेहूं के खेत में मिली नवजात बच्ची

सुखपुरा (बलिया)। कस्बे के भेदी ब्रम्ह स्थान के समीप सुखपुरा बेरुवारबारी मार्ग के दक्षिण गेहूं के खेत में रविवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिली, जिसे सुखपुरा पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद भागमनी देवी पत्नी हीरा राजभर निवासी कस्बा सुखपुरा को पालन पोषण हेतु सौंप दिया.

भागमनी देवी को परवरिश हेतु नवजात बच्ची को सौपते सीओ प्रवीण कुमार सिंह.

रविवार की सुबह उक्त खेत में लगी सरसो की कटाई की जा रही थी, जिसमे कई मजदूर लगे थे. कटाई के दौरान मजदुरों को एक बच्चे की रोने की अवाज सुनाई दी. मजदूर उस तरफ गए, जहां उसी खेत के मध्य में कुछ कपड़ों में लिपटी एक नवजात बच्ची मिली, जिसे भागमनी ने गोद में उठा लिया और बच्ची को लेकर थाने पहुंची. सूचना के बाद महिला ने बच्ची की परवरिश की इच्छा जाहिर की, जिस पर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने नवजात बच्ची को भागमनी को सौंप दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश सिंह भी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’