नववर्ष की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों ने किया नगर भ्रमण

रेवती/बांसडीह (बलिया)। चैत शुक्ल एकम सम्बत 2074 हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानन्द शिक्षण संस्थान सहतवार के प्रांगण से स्कूली बच्चों एवं स्वयं सेवक संघ के सदस्यों द्वारा नगर भ्रमण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि पधारे भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे द्वारा झण्डा दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस दौरान बच्चे भारत माता की जय,  बन्देमातरम् का नारा लगा रहे थे. भ्रमण के दौरान जगह जगह पर बच्चियों द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी.

बच्चों का काफिला स्कूल से शुरू होकर रेलवे क्रॉसिंग होते हुए नगर पंचायत सहतवार के दक्षिण टोला, पूरब टोला, दुर्गा चौक होते हुए पूरे नगर पंचायत के भ्रमण करते हुए नयी बाजार, थाना होते हुए वापस स्वामी विवेकानन्द शिक्षण संस्थान पर पहुंचा. इस दौरान बच्चो को सम्बोधित करते हुए दुबे ने कहा कि चैत शुक्ल एकम से भारतीय नव वर्ष की शुरुआत होती है, जो प्राय: हम सभी भारतीय लोग भूल गए हैं और अंग्रेजों द्वारा बनाया गया एक जनवरी को प्राय: अधिकांश लोग नव वर्ष के रुप में मनाते हैं. ये बड़ी शर्म की बात है कि हम भारतीय लोग ऋषि मुनियों द्वारा बनाई गई अपनी परम्परा को भुलाते जा रहे हैं. आओ हम सभी लोग मिलकर शपथ लें कि आगे से हम सभी भारतीय लोग चैत शुक्ल एकम के दिन से नव वर्ष की परम्परा को मिल जुल कर शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, हरेराम पाठक, सन्तोष सिंह, पप्पू चौबे, शशि कान्त मिश्र, अखिलेश कुमार दुबे, ओम प्रकाश गुप्त, ओम पाण्डेय, शशि कान्त तिवारी सहित स्कूल के सभी अध्यापक गण उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’