हताश विरोधी रोज खड़ा कर रहे नया-नया बखेड़ा-भरत सिंह

जल्द ही धरातल पर दिखने लगेगा विकास – विधायक

धूम धड़ाके के साथ भाजपा मे शामिल हुए मंटन

बैरिया (बलिया)। बलिया सांसद भरत सिंह ने भाजपा के तीन साल पूरे होने पर कहा इतिहास गवाह है. इससे पहले केंद्र में बनीं कोई भी सरकार इतनी तेजी से विकास कार्य नहीं करा पाई. जितना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ. उन्होंने कहा कि विरोधी हताश हैं. वे रोज कोई ना कोई बखेड़ा खड़ा कर रहे है. किंतु देश व प्रदेश की जनता इनको पहचान गयी है.

सिंह मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बैरिया में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने द्वारा बलिया में कराए गए विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी और उनके अधिकारी लगातार असहयोग कर रहे थे. आलम यह था कि हमारा सांसद निधि भी खर्च नहीं हो पाया. प्रस्ताव देने के बावजूद अधिकारी काम नहीं करा रहे थे. अब उत्तर प्रदेश में हम लोगों की सरकार है और धरातल पर आपको तेजी से विकास दिखेगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सांसद जी के निर्देशन में विकास कार्य करा रहा हूं. आने वाले समय में बैरिया विधान सभा के सर्वांगीण विकास का वादा करते हुए कहा कि मैं बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भय, भूख व भ्रष्टाचार मिटा कर रहूंगा. मैंने बिना किसी भेदभाव के सबके लिए कार्य करने का संकल्प लिया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता होशीला प्रसाद उपाध्याय ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आगे होने वाले नगर पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत दिलाने आह्वान किया. कार्यक्रम को माधव प्रसाद गुप्त, विजय बहादुर सिंह, प्रेम जी मिश्र, प्रभंजन प्रताप सिंह आदि रहे.

इस अवसर पर बैरिया ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ अपने घर से जुलूस की शक्ल में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए बैरिया तिराहे पर पहुंच कर द्वाबा के मालवीय मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर मल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए.

चूंकि बैरिया के नव सृजित नगर पंचायत का निकट भविष्य में चुनाव होने वाला है. शिवकुमार वर्मा मंटन चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी है. ऐसे मे शिवकुमार वर्मा मंटन जो कि पूर्व भाजपा नेता स्व शिवदयाल वर्मा के पुत्र हैं, धूम धड़ाके व भारी हुजूम के साथ उनका भाजपा की सदस्यता ग्रहण करना चर्चा-ए-खास में है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’