जेडीयू की बलिया जिला कार्यकारिणी में मनोनीत किए गए नए पदाधिकारी

बलिया. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए तमाम सियासी दलों ने सक्रियता बढ़ा दी है, इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की बलिया इकाई के पदाधिकारियों में भी फेरबदल किया गया है।

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार बलिया के जिलाध्यक्ष धन जी पटेल ने राजेश कुमार द्विवेदी (राजेश्वर) को जिला उपाध्यक्ष, अमित तिवारी को जिला सचिव, राजदेव यादव को सदर विधान सभा उपाध्यक्ष, बिजेन्द्र पाण्डेय को सदर विधान सभा सचिव मनोनीत किया है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’