नई विचार नई ऊर्जा आफ फाउंडेशन ने दी डा. नामवर सिंह को श्रद्धांजलि

बलिया। नई विचार नई ऊर्जा आफ फाउंडेशन टीम ने डा. नामवर सिंह जी का श्रद्धांजलि अर्पित किया. जिसमे मुहम्मद आफताब आलम इद्रिश नर्सिंग आफिसर एएनएमटिसि छपरा सदर अस्पताल बिहार सरकार में कार्यरत है. इस दौरान सुधीर सिंह, संरक्षक सुनिल पासवान, श्वेताक सिंह, ई. मेराज आलम की उपस्थिति में किया गया.

मो. आफताब ने कहा कि हिन्दी के शीर्षस्थ शोधकार-समालोचक, निबन्धकार तथा मूर्द्धन्य सांस्कृतिक-ऐतिहासिक उपन्यास लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी के प्रिय शिष्य रहे. अत्यधिक अध्ययनशील तथा विचारक प्रकृति के नामवर सिंह हिन्दी में अपभ्रंश साहित्य से आरम्भ कर निरन्तर समसामयिक साहित्य से जुड़े हुए आधुनिक अर्थ में विशुद्ध आलोचना के प्रतिष्ठापक तथा प्रगतिशील आलोचना के प्रमुख हस्ताक्षर थे. हिंदी के प्रख्यात आलोचक, लेखक और विद्वान डॉ नामवर सिंह के बारे में जितना भी कहा जाए कम है. वह हिंदी आलोचना के शलाका पुरुष थे. संचालन मुहम्मद आफताब आलम इद्रिश ने किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’