नवागत डीएम ने अठगांवा व बीएसटी रिंग बंधे की देखी स्थिति

बैरिया(बलिया)। जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत जिले में कटान की समस्या को लेकर अभी से गम्भीर हैं. कार्यभार ग्रहण करने के दो दिन बाद ही सबसे पहले कटान की समस्या को करीब देखा. बुधवार को उन्होंने कटान के लिहाज से लगभग सबसे संवेदनशील क्षेत्र अठगांवा तथा बीएसटी रिंग बंधे की स्थिति को नजदीक से देखा. मौजूद तहसीलदार व स्थानीय लोगों से बातचीत कर कटान क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही कटान से बचाव के लिए अभी से प्रयास करने पर जोर दिया. उधर, ग्रामीणों ने बताया कि इधर की लगभग सबसे बड़ी समस्या कटान है. अगर समय से बेहतर काम नहीं हुआ तो रिंग बंधे पर भी खतरा हो सकता है. जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया की हर हाल में रंग बंधा सुरक्षित रहेगा. इसके लिए चाहे जितने धन खर्च होंगा, किया जाएगा. कटानरोधी कार्य गुणवत्तापूर्ण होंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार भी कटानरोधी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है. जल्द ही इधर कटानरोधी कार्य शुरू करा दिए जाएंगे.

जेपी स्मारक पर गए डीएम

कटान क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी जयप्रकाशनगर गए. वहां बने स्मारक का बड़े ही ध्यान से अवलोकन किया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी हासिल की. काफी देर तक स्मारक में रहे डीएम ने वहां मौजूद पुरानी जानकारियों को पढ़ते रहे. साथ ही परिसर में सरकारी संरक्षण में चलने वाली व्यवस्था के बारे में पूछताछ की. स्मारक आदि का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी काफी खुश नजर आए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’