जिले में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित- मुख्य चिकित्साधिकारी

बलिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo नीरज कुमार पाण्डेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जाकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की. इसके पहले वो गोरखपुर जनपद में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं. पहली बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्य एवं उत्तरदायित्व मिला है. उन्होंने बताया की जिले में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने बताया की हमारी प्राथमिकताओं में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करना, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ ही सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही उद्देश्य है. ताकि उसका लाभ आम जनता उठा सके.

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’