पन्दह (बलिया) से धीरज मिश्र
मंगलवार की रात सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव के ग्रामीणों को अमंगलकारी सूचना मिली. लिलकर निवासी व कोटेदार ईश्वरी प्रसाद राय उर्फ गोपाल जी (45) जहां एक सड़क हादसे में काल के गाल में समा गए, वहीं इसी हादसे में गंभीर रूप से घायल इसी गांव के गुड्डू राय (40) बनारस में जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. गौरतलब है कि बहादुरपुर में हुए हादसे गोपाल जी की मौत हो गई व गुड्डू राय जख्मी हो गए.
इसे भी पढ़ें – बहादुरपुर के पास बेकाबू स्कार्पियो ने दो को रौंद डाला, दो अन्य वाराणसी रेफर
यह सूचना जैसे ही गांव के लोगों को मिली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वही परिवार में चल रहे शगुन का माहौल करुण क्रंदन में बदल गया. मालूम हो कि ईश्वरी प्रसाद राय के भतीजे संदीप दत्त राय का तिलक 21 फरवरी व शादी 23 फरवरी को होना है. उसी के लिए बुधवार से भागवत कथा का आयोजन भी किया गया था, लेकिन विधाता को तो कुछ और ही मंजूर था और उसने मांगलिक कार्य को करुण क्रंदन में बदल दिया.
इसे भी पढ़ें – गोपाल राय का शव पहुंचते ही गोया थथम गया लीलकर, पूरा गांव स्तब्ध
ईश्वरी प्रसाद अपने गांव के ही गुड्डू राय के साथ बलिया किसी मांगलिक समारोह में शामिल होने गए थे बाइक से वह बलिया से सिकंदरपुर वापस लौट रहे थे इसी दौरान बहादुरपुर पुल के समीप स्कार्पियो से बाइक की टक्कर में घटनास्थल पर ही ईश्वरीय प्रसाद राय की मौत हो गई वही गुड्डू राय गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बनारस ट्रामा सेंटर में चल रहा है.