सत्तर साल की छात्रा भी दे रही परीक्षा

उत्तर प्रदेश में भी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा शुरू, पहले दिन रहा अव्यवस्था का आलम

काठमांडू ( नेपाल )/इलाहाबाद। नेपाल में 16 मार्च से हाईस्कूल और इंटर (एसईई ) की परीक्षा शुरू हो गई है. देश में 5 लाख 38 हज़ार एक सौ 82 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.  हैरत की बात है कि इस परीक्षा में 70 वर्षीय एक छात्रा भी परीक्षा दे रही है. इस उम्र में उन्होंने यह बता दिया कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. उम्र के किसी भी पड़ाव पर शिक्षा अर्जित की जा सकती है.  वहीं भारत के उत्तर प्रदेश में भी यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा 16 मार्च से ही शुरू हुई है, इस परीक्षा में 60,61,034 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं.

हैरान होने वाली बात यह है कि नेपाल की एसईई परीक्षा में भक्तपुर स्थित महिला आस्था विद्यालय की छात्रा मिठू खनाल 70 वर्ष की उम्र में आदर्श माध्यमिक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रही है.  मुख्य परीक्षा नियन्त्रक अम्बिका प्रसाद ने बताया कि इस उम्र में परीक्षा देना इस बात का द्योतक है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती.

वहीं भारत के उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के पहले दिन काफी अव्यवस्था रही.  कहीं अध्यापक तो कहीं कॉपियां और पर्चे समय से नहीं पहुंचे. सरकार बदलने का असर तो दिखा, लेकिन नकल पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रहा. उधर, बोर्ड की सचिव शैल यादव का कहना है कि जैसे-जैसे शिकायतें आएंगी, उसका समाधान किया जाएगा, नकल को हर हाल में रोका जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’