नेहा सिंह मर्डर केस: बाप-बेटा भेजे गये जेल, सुनीता सिंह की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
बलिया. दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला सोनकी भाट, गौतम टोला में छात्रा नेहा सिंह की हत्या में नामजद सुनीता सिंह पत्नी देवेन्द्रनाथ सिंह की तलाश में पुलिस टीमें लगातार प्रयास में जुटी है.
वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह उर्फ उपेन्द्र सिंह उर्फ लड्डू सिंह पुत्र देवेन्द्रनाथ सिंह तथा देवेन्द्र नाथ सिंह पुत्र रामाशंकर सिंह निवासीगण धतुरी टोला, सोनकी भाट गौतम टोला, थाना दोकटी को धारा 302, 34 भादवि के तहत पुलिस ने चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
गौरतलब हो कि दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला गांव में शुक्रवार की सुबह स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा सिंह (19) का खून से लथपथ शव पड़ोसी देवेंद्र सिंह के घर की छत पर कमरे में मिला था. युवती की कॉपी से एक नोट और व्हाट्सएप चैट भी बरामद हुआ है. मृतका के पिता विनय सिंह ने बेटी की हत्या योजनाबद्ध तरीके से करने का आरोप सूर्य प्रताप सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह उर्फ लड्डू सिंह, उसके पिता दवेन्द्र नाथ सिंह व उसकी माता सुनीता सिंह पर लगाया था.
पुलिस ने धारा 302, 34 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर सूर्य प्रताप सिंह उर्फ उपेन्द्र सिंह उर्फ लड्डू सिंह पुत्र देवेन्द्रनाथ सिंह व देवेन्द्र नाथ सिंह पुत्र रामाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना में प्रयुक्त घटना स्थल से एक कट्टा 315 बोर व 01 जिन्दा करतूस 315 बोर तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर और एक बुलेट बरामद किया गया था. गिरफ्तार करने वाली टीम में दोकटी थानाध्यक्ष मदन पटेल, हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार व महिला कांस्टेबल तारा वर्मा शामिल रहीं.
-
बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/