नीरज सिंह गुड्डू ने दिया भरोसा, आपके मान सम्मान को आंच नहीं आऩे दूंगा

बांसडीह (बलिया)।  बांसडीह विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे व सहतवार नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने अपने क्षेत्र के चकफुल, सुहवल, बड़सरी, जागीर, शिवरामपुर आदि दर्जनों गांवो का भर्मण कर अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से सहतवार नगर पंचायत की जनता की सेवा लगातार करता रहा हूं, ठीक उसी तरह से अपने विधान सभा के लोगों की सेवा भी करता रहूंगा. अपने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए हर दम तैयार रहूंगा. उनके सुख दुख में हमेशा शामिल रहूंगा. क्योकि मेरा काम ही जनसेवा का है. भ्रमण के दौरान  टुनटुन मिश्रा, अजित गुप्ता, सैयद खान, रसूल अहमद, रमेश यादव, भवर यादव, राजेंद्र राजभर, हरेंद्र पाठक, विनोद सिंह, महेश सिंह आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’