चैनराम बाबा का पूजन -अर्चन कर निकला नीरज सिंह गुड्डू का काफिला रोड शो में तब्दील

रेवती (बलिया)। रविवार को लोक दल के उम्मीदवार नीरज सिंह गुड्डू का रोड शो स्थानीय बस स्टैंड से निकला. सैकड़ों गाड़ियों के बीच निकले रोड शो में लोग नीरज भैया जिंदाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगा रहे थे.

नीरज सिंह गुड्डू सहतवार में बद्री सिंह चौराहा स्थित अपने पिता स्व. बद्री सिंह की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित (ऊपर) करने के पश्चात रोड शो के लिए रवाना हुए.

चैनराम बाबा समाधि स्थल पर पूजन -अर्चन के पश्चात निकला काफिला बस स्टैंड से और रोड शो के रूप में तब्दील हो गया. अपार जनसमूह के साथ जहां नौजवान बाइक पर सवार थे, वहीं बुजुर्ग तथा महिलाएं चार पहिया वाहनों में सवार हो नीरज सिंह गुड्डू के साथ चल रहे थे. स्वयं नीरज सिंह गुड्डू खुली कार में सवार थे. जगह-जगह लोग उन्हें फूल मालाओं से अलंकृत कर रहे थे. रेवती से निकला काफिल का स्वागत बिशुनपुरा, गायघाट, त्रिकालपुर, सहतवार होते हुए बांसडीह की तरफ रवाना हो गया.

बांसडीह में भी नीरज सिंह गुड्डू का जोरदार स्वागत हुआ.

बांसडीह प्रतिनिधि के अनुसार  लोकदल प्रत्याशी नीरज सिंह गुड्डू भारी जुलुस के साथ सहतवार, रेवती होते हुए बांसडीह पहुंचे. उनके पहुंचने पर यहां क्षेत्र की मज़बूरी है, गुड्डू सिंह जरूरी है सरीखे नारे के साथ जुलूस निरंतर आगे बढ़ रहा था. जुलुस में मंटू शुक्ला, शिवानंद सिंह, श्याम नारायण चौधरी, शिव जन्म चौधरी, वीरबहादुर राजभर, हरी शंकर यादव, परमहंस सिंह आदि शामिल रहे.

Read These:
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
मधेशी मोर्चा के आन्दोलन को देख प्रशासन व आयोग चिन्तित
संविधान संशोधन के बाद मधेशी मोर्चा की चुनाव में सहभागिता की जिम्मेदारी मेरी – डा. भट्टाराई
राहुल बोले, मोदी जी की नीयत ठीक नहीं है, वह सिर्फ वादा करते हैं
एमएलसी इलेक्शनः लालू-नीतीश के बीच फिर खिंची तलवार

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’