

बलिया। दो बार सांसद रहे नीरज शेखर मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया. सपा की मजबूत कड़ी रहे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के छोटे पुत्र नीरज शेखर के भाजपा में शामिल होने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. भाजपा में आने से जनपद की राजनीति प्रभावित होगी.
भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दूबे ने भाजपा में शामिल होने पर नीरज शेखर का स्वागत किया है. महामंत्री नंदलाल सिंह ने कहा कि यह निर्णय भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का द्योतक है. इससे भाजपा और मजबूत होगी. विधानसभा चुनाव में इसके दूरगामी परिणाम होंगे. सपा नेताओं का दबी जुबान कहना है कि यह तो होना ही था. जनपद आगमन पर भाजपा नीरजशेखर का जोरदार स्वागत करेगी.
