नीरज शेखर ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी छोड़कर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नीरज शेखर ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के उप चुनाव में निर्वाचित हुए हैं. राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शेखर को अपने कक्ष में सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी.

https://www.facebook.com/MPNeerajShekhar/videos/490580218403555/

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र शेखर ने गत जुलाई में राज्यसभा तथा सपा से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद भाजपा में शामिल हो गये थे. वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य थे. उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट पर पिछले माह उप चुनाव कराया गया था, जिसके लिए भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था. उनके खिलाफ और कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ था और वह निर्विरोध निर्वाचित हुए. उनका कार्यकाल 25 नवंबर 2020 तक होगा.

#NeerajShekhar took oath of membership of #RajyaSabha

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’