नई दिल्ली। राजधानी से एक बड़ी खबर आ रही है. यूपी से राज्यसभा उप चुनाव के लिए नीरज शेखर होंगे भाजपा उम्मीदवार. गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने हाल ही में सपा छोड़ भाजपा का दामन थामा है. उन्होंने लगे हाथ राज्यसभा से भी इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया था.
गौरतलब है कि अपने पिता के देहांत के बाद नीरज शेखर ने पहली बार चुनाव लड़ा था. साल 2007 में उनके पिता की देहांत की वजह से खाली हुई बलिया की सीट से वो चुनाव जीत कर संसद में पहुंचे थे. उन्होंने उस उपचुनाव में करीब तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2009 के आम चुनावों में भी उन्होंने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा था. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनावों में जब देशभर में मोदी लहर चली तो बलिया से वे चुनाव हार गए. बीजेपी प्रत्याशी भरत सिंह ने नीरज शेखर को चुनावी मात दी थी. भरत सिंह ने यह चुनाव करीब सवा लाख वोटों से जीता था.